UP News: देवरिया कांड के बाद एक्शन में यूपी सरकार, प्रेमचंद के घर को आज कर सकती है जमींदोज

Deoria Murder Case: देवरिया नरसंहार मामले में यूपी सरकार प्रेमचंद के घर पर आज बुलडोजर चला सकती है। इसके लिए शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने प्रेमचंद के घर पर नोटिस भी चिपकाई है। नोटिस को लेकर आज सुबह 10 बजे तक जवाब मांगा है।

UP News: देवरिया नरसंहार के बाद एक्शन में योगी सरकार, दोषियों के घर को करेगी जमींदोज (फाइल फोटो)

Deoria Murder Case: देवरिया नरसंहार मामले में यूपी सरकार पूर्व जिला पंचायत दबंग प्रेमचंद यादव के घर पर आज बुलडोजर चला सकती हैं। इसके लिए शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने प्रेमचंद के घर पर नोटिस भी चिपकाई है। बताया जा रहा है कि नोटिस को देखते ही मृतक प्रेमचंद यादव के परिवार सदमे में हैं। बता दें नोटिस को लेकर आज सुबह 10 बजे तक पूर्व जिला पंचायत के पिता को स्वयं या फिर किसी अपने अधिवक्ता के जरिए नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। नहीं, तो उसके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

SDM-CO समेत 15 को किया निलंबित

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि बुलडोजर चलने की पूरी संभावना है। क्योंकि, मृतक के पिता और उनके भाई समेत परिवार के अन्य सदस्य देवरिया नरसंहार मामले में जेल जा चुके हैं। ऐसे में तहसील पहुंचकर नोटिस का जवाब देना मुश्किल लग रहा है। वहीं, देवरिया नरसंहार मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को SDM-CO समेत राजस्व और पुलिस विभाग के 15 अफसरों को निलंबित कर दिया था। सामूहिक नरसंहार के बाद बीते 3 अक्टूबर को राजस्वकर्मियों की टीम ने गांव में पैमाइश के बाद अवैध कब्जों को चिह्नित किया था, जिसमें प्रेमचंद के घर का भी कुछ हिस्सा चिह्नित किया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed