UP News: पुलिस और गो-तस्करों की मुठभेड़, चार गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल

Cow Smugglers In UP: कोसी नदी के पार जंगल में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गईं। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में चार गो-तस्कर घायल हो गए। वहीं, इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है।

UP News: पुलिस और गो-तस्करों की मुठभेड़, चार गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल

Police Encounter: स्वार और दढ़ियाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों संयुक्त रूप से चार गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दढ़ियाल में कोसी नदी के पार जंगल में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गईं। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में चार गो-तस्कर घायल हो गए। वहीं, इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। वहीं, सभी तस्करों को सीएचसी भेज दिया गया। पुलिस ने गोतस्करों के पास से एक कार और हथियार भी बरामद किया है।

मुखबिर से मिली थी सूचना

दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ कार सवार गो-तस्कर, दढ़ियाल में कोसी पुल के पार पशु की हत्या करने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही स्वार और दढ़ियाल पुलिस अलर्ट हो गई। इसके बाद पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और गोतस्करों की चारों तरफ से घेरा बंदी कर दी। इसके बाद गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

चौकी इंचार्ज को भी लगी गोली

पुलिस और तस्करों के इस मुठभेड़ में चार गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, इस मुठभेड़ में दढ़ियाल चौकी इंचार्ज राकेश कुमार को भी गोली लग गई। हालांकि इसके बाद पुलिस ने चारों गो-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दो तस्करों को स्वार सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य दो को टांडा सीएचसी भेज दिया।

End Of Feed