UP News: सेवई फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने 2 घंटे में बुझाई
Fire Broke Out: मूसी की सेवई बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में घी और मैदा होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इसके बाद फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की प्रयास की, लेकिन उनसे आग नहीं बुझी।

UP News: सेवई फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने 2 घंटे में बुझाई (सांकेतिक फोटो)
Fire Broke Out: लखनऊ के एक सवई फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे चोरों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद सवाई फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ हसनगंज में भी एक कबाड़ के दुकान में आग लग गई।
कर्मचारियों से नहीं बुझी आग
दरअसल, गुरुवार 05 अक्टूबर सुबह करीब सात बजे लखनऊ के ठाकुरगंज थाना की रिंग रोड चौकी के पास मोहम्मद मूसी की सेवई बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में घी और मैदा होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इसके बाद फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की प्रयास की, लेकिन उनसे आग नहीं बुझी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर स्टेशन को दी गई।
कबाड़ की दुकान में भी लगी आग
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि सभी लोग सुरक्षित है, लेकिन फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, बताया जा रहा है कि हसनगंज में बाबूगंज चौकी के पास भी एक कबाड़ की दुकान में बुधवार देर रात आग लग गई थी। हालांकि फायर स्टेशन पहुंची दो गाड़ियों ने वक्त रहते आग बुझा दी थी, जिससे आसपास के दो झोपड़ियां जलने से बच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Delhi : मुंडका में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी नुकसान का अनुमान

सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर आयोजित चौपाल में पहुंचे CM विष्णु देव साय, गदगद हुए ग्रामीण; खास तरीके से किया स्वागत

CM विष्णु देव साय ने गलगम में जवानों का बढ़ाया हौसला, नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर दी बधाई

'टुकड़े कर देंगे...', CM भजनलाल और वरिष्ठ IAS अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी; सुरक्षा अलर्ट जारी

पति और प्रेमी में सुलह कराने को पत्नी ने खेत में कराई शराब पार्टी, अगले दिन दूसरे खेत में मिला पति का शव; जानें वहां क्या-कुछ हुआ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited