होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सारस से दोस्ती करने वाले आरिफ को वन विभाग का नोटिस, केस भी दर्ज

वन विभाग ने सारस को अपने कब्जे में लेकर उसे कानपुर के चिड़ियाघर में भेज दिया है। दूसरी तरफ आरिफ पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Arif-saras-friendArif-saras-friendArif-saras-friend

सारस के दोस्त आरिफ को वन विभाग का नोटिस जारी (क्रेडिट- @yadavakhilesh)

अमेठी: अमेठी जिले के जामो क्षेत्र के मंडखा गांव में सारस पक्षी से दोस्ती को लेकर चर्चा में आये आरिफ की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। वन विभाग ने उसे नोटिस जारी कर आगामी चार अप्रैल को तलब किया है।

गौरीगंज के सहायक वन अधिकारी रणवीर सिंह की तरफ से आरिफ को शनिवार को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

चार अप्रैल को किया गया तलबनोटिस के अनुसार, आरिफ को आगामी चार अप्रैल को 11 बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हो कर बयान दर्ज कराने को कहा गया है।

End Of Feed