'मैं एंजाइटी से परेशान हूं, सेहत-ताकत सब खो चुका हूं'...सुसाइड नोट लिखकर लखनऊ में पूर्व IPS दिनेश शर्मा ने की आत्महत्या

IPS Dinesh Sharma Suicide in Lucnow : यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां एक पूर्व आईपीएस दिनेश शर्मा ने रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

IPS Dinesh Sharma Suicide in Lucnow

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ में रिटायर्ड आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा (IPS Dinesh Kumar Sharma Suicide) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, शुरुआती तौर पर आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है क्योंकि आईपीएस दिनेश शर्मा (IPS Dinesh Kumar Sharma) लंबे समय से बीमार चल रहे थे मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें डिप्रेशन की वजह से जान देने की बात लिखी हुई है, आईपीएस की मौत से उनके परिजनों और साथ काम कर चुके लोगों में दुख की लहर है।

IPS विजय कुमार बने UP के नए कार्यवाहक DGP, योगी के फैसले से पहले अखिलेश ने इस तरह कसा तंज

गौर हो कि मृतक दिनेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गोमतीनगर में रहते थे उनकी मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। रिटायर्ड आईपीएस दिनेश शर्मा 1975 बैच के IPS अधिकारी थे और पुलिस में नौकरी के दौरान कई अहम पदों पर तैनात रहे थे।

IPS Deepak Ratan Death: UP कैडर के IPS दीपक रतन का हार्ट अटैक से असामयिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

एक्सपर्ट टीम सुसाइड नोट की जांच भी कर रही है

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अपने सुसाइड नोट में दिनेश कुमार शर्मा ने लिखा है-'मैं सुसाइड कर रहा हूं। मैं एंजाइटी से परेशान हूं, सेहत-ताकत सब खो चुका हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।' वहीं पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है साथ ही एक्सपर्ट टीम सुसाइड नोट की जांच भी कर रही है, इसके अलावा परिवार के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited