'मैं एंजाइटी से परेशान हूं, सेहत-ताकत सब खो चुका हूं'...सुसाइड नोट लिखकर लखनऊ में पूर्व IPS दिनेश शर्मा ने की आत्महत्या

IPS Dinesh Sharma Suicide in Lucnow : यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां एक पूर्व आईपीएस दिनेश शर्मा ने रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ में रिटायर्ड आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा (IPS Dinesh Kumar Sharma Suicide) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, शुरुआती तौर पर आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है क्योंकि आईपीएस दिनेश शर्मा (IPS Dinesh Kumar Sharma) लंबे समय से बीमार चल रहे थे मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें डिप्रेशन की वजह से जान देने की बात लिखी हुई है, आईपीएस की मौत से उनके परिजनों और साथ काम कर चुके लोगों में दुख की लहर है।

गौर हो कि मृतक दिनेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गोमतीनगर में रहते थे उनकी मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। रिटायर्ड आईपीएस दिनेश शर्मा 1975 बैच के IPS अधिकारी थे और पुलिस में नौकरी के दौरान कई अहम पदों पर तैनात रहे थे।

End Of Feed