Agra House Collapse: आगरा में भरभराकर गिरा मकान, परिवार के कई लोगों के दबे होने की आशंका

Agra House Collapse: सोमवार सुबह-सुबह मकान अचानक से भरभराकर गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ परिवार के लोग घर पर ही मौजूद थे, जिससे वे अंदर ही फंस गए। इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

आगरा में मकान गिरा

Agra House Collapse: उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में परिवार के कई लोगों के दबे होने की आशंका जाहरि की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना शाहगंज थान क्षेत्र में शिवनगर राधे वाली गली की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह मकान अचानक से भरभराकर गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ परिवार के लोग घर पर ही मौजूद थे, जिससे वे अंदर ही फंस गए। इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान

आगरा की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को उचित इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि मौके पर कई अधिकारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

End Of Feed