UP News: मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि आज, प्रदेश भर में होंगे कई कार्यक्रम

Mulayam Singh Yadav: सामजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर यूपी में आज जगह-जगह पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। हालांकि नेता जी मुलायम सिंह को प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव में ही श्रद्धांजलि दी जाएगी। यहां पर ही मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

UP News: मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि आज, प्रदेश भर में होंगे कई कार्यक्रम (File Photo)

Saifai Programs: सामजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर यूपी में आज यानि 10अक्टूबर को जगह-जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुलायम सिंह यादव को प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि दी जाएगी। यहां अयोजित होने वाली कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश मौजूद रहेंगे। हालांकि अखिलेश यादव के साथ पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। नेता जी मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर मुख्य कार्यक्रम सैफई में ही होगा।

सामजवादी पार्टी के नेता जिले के नेहरू हॉल में मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि मनाएंगे। हालांकि इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। आज नेता जी को चाहने वाले उनके पुण्यतिथि पर देश भर में अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे है और उनके लिए कार्यक्रम कर नेता जी को याद कर रहे हैं। नेता जी मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर देश-भर में उनके पार्टी के नेता लोग, गरीबों के बीच खाने-पीने की सामग्री बांटकर उन्हें याद कर रहे हैं।

हालांकि विधानभवन में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय की अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा होगी। वहीं, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी मंगलवार की दोपहर में केजीएमयू जाकर स्ट्रेचर दान करेंगे। आजमगढ़ जिले के निजामाबाद में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर शामिल होंगी।

End Of Feed