UP News:पीलीभीत में कार के पेड़ से टकराने पर पिता की मौत, पुत्र घायल

UP News: न्यूरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उदयवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खेर का फार्म निवासी जॉर्ज दास उर्फ पन्ना दास (55) और उनके पुत्र सुमित दास (30) कार में बैठकर नोएडा से अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Road Accident

पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा

तस्वीर साभार : भाषा

UP News: पीलीभीत के न्यूरिया थाना इलाके में शनिवार की सुबह एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। न्यूरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उदयवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खेर का फार्म निवासी जॉर्ज दास उर्फ पन्ना दास (55) और उनके पुत्र सुमित दास (30) कार में बैठकर नोएडा से अपने घर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह कार चला रहे सुमित को अचानक नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। सिंह ने कहा कि इस हादसे में पिता की कार में फंस कर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल बेटे को पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

सूचना पाकर न्यूरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे पन्नादास को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने गंभीर रूप से घायल सुमित को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited