UP News: SC ने सुनाया अभिभावकों के हक में फैसला, स्कूलों को लौटानी होगी 15 प्रतिशत फीस
Supreme Court Decision: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के अभिभावकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बड़ी राहत दी है। दरअसल, कोरोना काल के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाने ढ़ंग से वसूले गए कुल फीस का 15 प्रतिशत फीस अभिभावकों को वापस लौटाने का आदेश दिया है।
UP News: SC ने सुनाया अभिभावकों के हक में फैसला, स्कूलों को लौटानी होगी 15 प्रतिशत फीस (फाइल फोटो)
SC Ruled In Favor Of Parents: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, कोरोना काल में स्कूल द्वारा पैरेंट्स से लिए गए कुल कीस का कोर्ट ने 15 प्रतिशत वापस लौटाने का फैसला छात्रों के परिजनों के हक में सुनाया है। बता दें इससे पहले मई में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को स्कूल मैनेजमेंट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। तब SC ने इलाहाबद के फैसले पर स्टे लगा दिया था, लेकिन गुरूवार की बहस के बाद कोर्ट ने यूपी के अभिभावकों के हक में फैसला सुनाया।
अभिभावकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को कोविड काल के दौरान साल 2020-21 के दौरान स्कूल के संसाधनों का पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया, इसलिए अभिभावकों को राहत मिलनी ही चाहिए। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया, हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। वहीं, गौतमबुद्ध नगर अभिभावक संघ के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद अभिभावकों की जीत हुई है। उन्हें न्याय मिला है।
बता दें कोरोना काल के दौरान स्कूल प्रबंधन के द्वारा जो मनमाने ढ़ंग से फीस अभिभावकों से ली गई थीं, उसके विरोध में तमाम पैरेंट्स की ओर से इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं। दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट ने साल 2020-21 में राज्य के सभी स्कूलों में ली गई फीस का कुल 15 प्रतिशत वापस लौटाने का फैसला सुनाया था, जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited