UP Next 3 Day Mausam: यूपी में झमाझम बारिश, तेज झोंकों के साथ गिरेंगे ओले; तीन दिन मौसम रहेगा कड़क

UP Next 3 Day Mausam: उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन में मौसम तेजी के साथ करवट लेगा। फिलहाल, 2 दिन से आसमान में बादल छाए रहने के कारण बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है, जिससे मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम देखा जाएगा।

UP Next 3 Day Mausam

यूपी का मौसम

UP Next 3 Day Mausam: पहाड़ों में लगातार बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश में पिछले 2 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी देखी जा रही है। शनिवार की सुबह बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में तेज बारिश हुई। वहीं, मुजफ्फरनगर में बारिश से मकान ध्वस्त हो गया। आईएमडी के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। 28 और 29 दिसंबर को करीब 40 जिलों में मौसम बदला रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिन के बाद अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जाएगी। वहीं, न्यूनतम में कमी के कारण शीतलहर का भी प्रकोप दिखेगा।

यह भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather: दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, अगले दो दिन घने कोहरे का अलर्ट

अगले 3 दिन यूपी का मौसम

लखनऊ, सहारनपुर, मथुरा, कानपुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी और बुंदेलखंड में रुक-रुक के बूंदाबांदी का दौर जारी है। तेज हवाओं के चलने से मौसम पूरी तरह से सर्द हो रहा है। खासकर, जानवरों के लिए काफी दिक्कतें महसूस हो रही हैं। आज राज्य के करीब 40 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार की शाम और रविवार से भीषण कोहरे के छाए रहने का अनुमान है। मौसम के खुलने से तापमान में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जाएगी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक, 28 दिसंबर को बरेली, बदायूं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र और कुशीनगर समेत फतेहपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि इस दौरान चमक गरज के साथ वज्रपात की संभावना है। अगर, ऐसे में ओलावृष्टि होती है तो सर्दी का सितम देखा जाएगा। इसके अलावा सरसों की फसल का नुकसान हो सकता है।

पारा गिरेगा

आईएमडी ने बताया कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरेगा। वहीं, 2 दिन बात यही तापमान 4 डिग्री तक कम हो सकता है, जिससे प्रदेश में शीतलहर के साथ सर्दी का सितम देखने को मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited