BJP ने तलब की यूपी निकाय चुनाव की रिपोर्ट, भितरघात करने वाले MP-MLA पर होगी कार्रवाई

जिन इलाकों में किसी मंत्री, सांसद, विधायक या पदाधिकारी के भितरघात से पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुंचा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी ने तलब की यूपी निकाय चुनाव की रिपोर्ट

UP Nikay Chunav 2023: भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में सभी 98 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों से निकाय चुनाव की रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी निकाय चुनाव में भितरघात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पार्टी को विभिन्न जिलों से निकाय चुनाव में सांसदों और विधायकों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं।

17 नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा

बीजेपी ने 17 नगर निगम 89 नगरपालिका और 191 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीता है। जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट का आकलन करने के बाद पार्टी के शीर्ष नेता आगे की कार्रवाई करेगी। जिन इलाकों में किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक या पदाधिकारी के भितरघात से पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुंचा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी को हराने में सक्रिय रहे नेताओं के खिलाफ नोटिस देने और निष्कासित करने की भी कार्रवाई होगी।

End Of Feed