UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बसपा ने 10 मेयर उम्मीदवार किए घोषित, 6 कैंडिडेट मुस्लिम
UP Nikay Chunav 2023: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नौ अप्रैल को राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी। कुमार ने बताया- "राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे।"
UP Nikay Chunav 2023: बसपा ने मेयर उम्मीदवारों की सूची की जारी
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बसपा ने पहले चरण के लिए मेयर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बसपा ने 10 नगर निगमों के लिए दसों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बसपा के 10 मेयर कैंडिडेट में से छह मुस्लिम समाज से संबंध रखते हैं।
लखनऊ से मुस्लिम चेहरा
बसपा ने लखनऊ मेयर पद के लिए शाहीन बानो को मैदान में उतारा है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि बानो 2016 से बसपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वह पार्टी नेता मोहम्मद सरवर मलिक की पत्नी हैं, जिन्होंने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि बानो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने पति के चुनाव लड़ने के दौरान उनके अभियानों को भी संभाला था।
और किसे मिला टिकट
अन्य उम्मीदवारों में आगरा से लता, मथुरा-वृंदावन से राजा मोहतसिम अहमद, फिरोजाबाद से रुखसाना बेगम, झांसी से भगवान दास फुले, सहारनपुर से खदीजा मसूद, वाराणसी से सुभाष चंद्र मांझी, प्रयागराज से सईद अहमद, मुरादाबाद से मोहम्मद यामीन और गोरखपुर के नवल किशोर नाथानी को टिकट मिला है।
दो चरण में मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नौ अप्रैल को राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी। कुमार ने बताया- "राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे।"
कुल कितनी सीटें
यूपी नगर निकाय चुनाव में 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited