UP Nikay Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने की अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग

UP Nikay Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को शहीद बताकर भारत रत्न देने की मांग की और कहा कि अगर मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक को क्यों नहीं।

UP Nikay Chunav 2023, Atiq Ahmed, Bharat Ratna, Rajju Bhaiya, Congress candidate Rajkumar Singh

अतीक अहमद को भारत रत्न देने की उठी मांग

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को शहीद बताकर विवाद खड़ा कर दिया और गैंगस्टर से नेता बने अतीक को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अतीक अहमद शहीद हो गए। इसलिए उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर सुपर्द ए खाक के लिए लेकर जाना चाहिए था।

अतीक अहमद की हत्या के लिए योगी जिम्मेदार

रज्जू भैया ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार अतीक अहमद की हत्या के लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस प्रत्याशी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की।

मुलायम सिंह यादव पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक को क्यों नहीं

रज्जू भैया ने अतीक अहमद को भारत रत्न देने की अपनी मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि अगर दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) मिल सकता है तो अतीक अहमद को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान क्यों नहीं मिलना चाहिए।

कांग्रेस प्रत्याशी का बयान हो रहा है वायरल

रज्जू भैया नगर निगम के वार्ड नंबर 43 दक्षिण मलाका से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। राजकुमार सिंह कांग्रेस के पुराने नेता हैं। आरोपी पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुका है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी को हिरासत में लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी को कोतवाली थाने में रखा गया है।

प्रयागराज में अतीक अहमद की हुई थी हत्या

प्रयागराज में अतीक अहमद, भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक अहमद की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अतीक का बेटा झांसी में एनकाउंटर में हुआ था ढेर

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब उन्हें उमेश पाल हत्याकांड की सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया। अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। असद और उसका सहयोगी गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे। असद का अंतिम संस्कार 15 अप्रैल की सुबह किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Amir Haque author

    Amir is Bureau Head- Lucknow and covers politicsऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited