माफिया अतीक की फैमिली से BSP ने किया किनारा, मायावती ने फरार पत्नी शाइस्ता का टिकट काटा

UP Nikay Chunav 2023: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड से करीब दो महीने पहले बसपा में शामिल हुई थीं। उन्हें बसपा ने प्रयागराज नगर निकाय सीट से मेयर उम्मीदवार बनाया था।

बसपा ने शाइस्ता परवीन का टिकट काटा

Mafia Atiq Ahmed: उमेश पास हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले प्रयागराज की अदालत ने राजू पाल अपहरण में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। अब सामने आया है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन का निकाय चुनाव से टिकट भी काट दिया है। इतना ही नहीं मायावती ने ऐलान किया है कि बसपा अतीक अहमद के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं देगी।

मायावती ने यह फैसला उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवनी का नाम सामने आने के बाद किया है। फिलहाल शाइस्ता फरार हैं और पुलिस ने उनके सिर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। पहले शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन अब पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है।

पहले बसपा ने ही दिया था शाइस्ता को टिकटबता दें, उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी की निगाहें बहुचर्चित प्रयागराज नगर निगम चुनाव पर हैं। दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड से करीब दो महीने पहले ही अतीक की पत्नी शाइस्ता बसपा में शामिल हुई थीं। इसके बाद बसपा ने शाइस्ता परवीन को ही टिकट देकर मेयर उम्मीदवार बनाया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा एक बार फिर उन्हें मेयर चुनाव लड़ने का ऑफर दे सकती है।

End Of Feed