UP Nikay Chunav: टल जाएगा यूपी निकाय चुनाव? सपा ने आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप लगा दर्ज कराई आपत्ति

UP Nikay Chunav: सपा की सूची में बताया गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कुल 544 में जिला बलरामपुर, कानपुर नगर, ललितपुर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गयी है। इसी तरह जिला अमेठी, अमरोहा, बलरामपुर, बिजनौर, चन्दौली, गाजियाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, रामपुर, श्रावस्ती, वाराणसी में अनुसूचित जाति के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गयी है।

यूपी निकाय चुनाव में सपा ने लगाया आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव को लेकर एक फिर अटकलें हैं कि यह टल सकता है। सपा ने इस चुनाव में आरक्षण को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। सपा का आरोप है कि इसके आरक्षण में गड़बड़ी हुई है। इसके लिए सपा की ओर से आपत्ति भी दर्ज कराई गई है।

संबंधित खबरें

सपा का आरोप

सपा की ओर से इस मामले पर कहा गया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को कम आरक्षित सीटें देने पर स्थानीय निकाय निदेशालय में आपत्तियां दाखिल की गई हैं।

संबंधित खबरें

सपा का दावा

सपा की सूची में बताया गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कुल 544 में जिला बलरामपुर, कानपुर नगर, ललितपुर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गयी है। इसी तरह जिला अमेठी, अमरोहा, बलरामपुर, बिजनौर, चन्दौली, गाजियाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, रामपुर, श्रावस्ती, वाराणसी में अनुसूचित जाति के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गयी है। जिला बलरामपुर, चित्रकूट, इटावा, हापुड, कानपुर नगर, ललितपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गयी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed