Exclusive: जाम से मुक्ति, कूड़े से निजात..., बीजेपी मेयर कैंडिडेट सुषमा खरकवाल ने गिनाईं प्राथमिकताएं, अखिलेश पर कसा ये तंज

UP Nikay Chunav 2023: Times Now Navbharat Digital ने लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की। सुषमा खरकवाल ने उन मुद्दों को गिनाया जिन पर जीत के बाद वह काम करेंगी, साथ ही विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर कई आरोप लगाए। पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश-

UP Nikay Chunav 2023 Sushma Kharakwal Exclusive

UP Nikay Chunav 2023, Lucknow BJP Mayor Candidate Sushma Kharakwal Exclusive: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दलों ने पहले चरण के लिए पूरी जान फूंक डाली। अब मतदान की तिथि आ चुकी है और 4 मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ (Lucknow Nagar Nigam), देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। सभी दलों ने चुनाव को अपने पक्ष में करने की कोशिश की और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

इसी बीच Times Now Navbharat Digital ने लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party BJP) की महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल (Sushma Kharakwal) से एक्सक्लूसिव बातचीत की। सुषमा खरकवाल ने उन मुद्दों को गिनाया जिन पर जीत के बाद वह काम करेंगी, साथ ही विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर कई आरोप लगाए। पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश-

प्रश्न: लखनऊ के विकास हेतु वो क्षेत्र जिस तरफ अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया, जिसे आप प्राथमिकता देना चाहेंगी?

End Of Feed