Up News: यूपी पुलिस और NSG ने किया संयुक्त अभ्यास, CM योगी की रही मौजूदगी

यूपी पुलिस और एनएसजी की टीम ने अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए संयुक्त अभ्यास ‘गांडीव-5’ को अंजाम दिया। प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुरक्षाबल ‘मॉक ड्रिल’ करते रहे हैं।

| Twitter/@nsgblackcats (old pic)

Up Police And Nsg: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभ्यास ‘गांडीव-5’ कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम योगी ने NSG द्वारा वार्षिक अभ्यास के पांचवें संस्करण में विभिन्न ‘सर्जिकल ऑपरेशन’ की तैयारियों को भी देखा। ‘गांडीव-5’ अभ्यास कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकवादी हमले, किसी विमान के अपहरण या बंधक बनाए जाने स्थिति में कमांडो बल के योजना मापदंडों को मान्य करना है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की दिशा में उल्लेखनीय काम करते हुए प्रदेश में आतंकी घटनाओं को लेकर भी सजग है। इस तरह की घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुरक्षाबल ‘मॉक ड्रिल’ करते रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को भी यूपी पुलिस और एनएसजी की टीम ने इस तरह की घटनाओं पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए संयुक्त अभ्यास ‘गांडीव-5’ को अंजाम दिया।

अभ्यास के दौरान जहां पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री ने तैयारियों को देखा, वहीं लोकभवन में राज्य प्रशासन, यूपी पुलिस की विभिन्न इकाइयों और एनएसजी द्वारा संयुक्त रूप से आतंकवाद रोधी अभ्यास के तहत ‘मॉक ड्रिल’ की गई।

End Of Feed