Lucknow News : ATM काटने और कैश-गाड़ी चुराने की कोचिंग, क्‍या आपने कभी सुना है क्राइम का 'स्‍टार्टअप'

Lucknow News : ATM काटकर लूटना, कैश गायब करना और गाड़ी चुराना... जी हां ! ये सब क्राइम के 'स्‍टार्टअप' हैं, जिसकी कोचिंग का भंडफोड़ हुआ है यूपी की राजधानी लखनऊ में।

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (सांकेतिक फोटो)

Lucknow News : ATM काटकर लूटना, कैश गायब करना और गाड़ी चुराना... जी हां ! ये सब क्राइम के 'स्‍टार्टअप' हैं, जिसकी कोचिंग का भंडाफोड़ हुआ है यूपी की राजधानी लखनऊ में। दरअसल, सुशांत गोल्‍फ सिटी क्षेत्र में एक बैंक का एटीएम काटकर कुछ दिन पहले 39 लाख 58 हजार रुपये गायब कर दिए गए थे। इस लूटकांड के पीछे एक गिरोह का हाथ बताया जा रहा था। गिरोह के सरगना को लोग 'एटीएम बाबा' उर्फ सुधीर के नाम से जानते हैं। जिसे उसके गिरोह के चार सदस्‍यों के साथ गिरफ्तार किया गया है। कहानी बिल्‍कुल ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की वेब सीरीज की तरह है, जिसे सुनकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी।

पुलिस के मुताबिक, सुधीर जो कि एटीएम बाबा के नाम से मशहूर है बिहार के छपरा जिले का निवासी है। पूरे लूटकांड का मुख्‍य आरोपी यही है। इसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम बिहार निवासी नीरज मिश्रा, राघवपुर निवासी राज तिवारी, छपरा निवासी पंकज पांडेय, बनियापुरवा कराह निवासी भास्कर हैं। सुधीर ने वारदात को अंजाम देने का काम नीरज को दिया था। इसके उसने विजय और देवेश को भी क्षेत्र में रेकी करने के लिए कहा जिसमें वे 27 मार्च से लग गए। वहीं, चार बदमाशों को हरियाणा के मेवात से भी बुलाया गया। तीन तारीख को जब एटीएम में नकदी रखी गई उस समय एटीएम बाबा बिहार में था। घटना के दिन चार लोग मुंह पर मास्‍क पर लगाकर एटीएम के पास गए और कैमरे पर स्‍याही उड़ेल दी। इसके बाद सारे रुपये निकालकर फरार हो गए। बाहर ताक रहे दो लोग भी उन्‍हीं के साथ चले गए। कुछ समय के बाद घटना की जानकारी हुई तो पुलिस टीम ने निरीक्षण शुरू किया। जांच पड़ताल के बाद चारों को जाह्नवी चौराहे से पकड़ लिया गया। हालांकि एटीएम बाबा अब भी फरार है। उसकी पत्‍नी रेखा, विजय, भीम, देवेश और चारों मेवाती बदमाशों की तलाश जारी है।

End of Article
शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed