UP Police Constable Re-Exam: कितनी पुख्ता है परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था? हिरासत में लिए गए महिला कांस्टेबल समेत चार संदिग्ध

UP Police Constable Re-Exam 2024: : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के लिए एग्जाम सेंटर्स पर कड़ी व्यवस्था की गई है। इस बीच गोरखपुर से एक महिला कांस्टेबल समेत चार संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

UP Police Constable Re-Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रक्रिया शुक्रवार 23 अगस्त से शुरू हो गई है। यह परीक्षाएं 5 दिन तक चलेंगी। ऐसे में परीक्षा केंद्रों के बाहर समेत अन्य जगहों पर गड़बड़ी को लेकर प्रशासन अलर्ट है। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर एंट्री से लेकर ओएमआरशीट समेत सभी आवश्यक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। क्योंकि, पेपर लीक के कारण ही रिएग्जाम कराया जा रहा है। इधर, डीसीपी सेंट्रल लखनऊ रवीना त्यागी का कहना है कि लखनऊ जिले में 81 केंद्रों पर लगभग 80,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों की जांच और तलाशी की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सभी प्रमुख बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस की व्यवस्था की गई है। उम्मीदवारों के लिए शहर भर में कई होल्डिंग क्षेत्र बनाए गए हैं। निगरानी के लिए सिटी बसों और अंतर-जिला बसों की सुविधा उपलब्ध है।
प्रदेश के सभी केंद्रों पर पुलिस की ओर से गहन जांच के बाद, उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। उधर, गोरखपुर में एसटीएफ ने संदिग्ध महिला कांस्टेबल सहित चार को हिरासत में लिया है। बांसगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली संदिग्ध महिला यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर है और इस वक्त श्रावस्ती में तैनात है।
एनबीटी में छपे लेख के मुताबिक, गुरुवार को बांसगांव पुलिस को सूचना मिली कि कांस्टेबल महिला के घर कुछ लोग पहुंचे हैं, जो पुलिस में भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसा लेने आए हैं। फिलहाल, महिला कांस्टेबल सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें से एक दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है। दूसरा पर्सनल सुरक्षा गार्ड है और तीसरा गाड़ी का ड्राइवर है।
End Of Feed