पहले खालिस्तानी फिर अब बैंक डकैत, UP में एक ही दिन में दो बड़ा एनकाउंटर, लखनऊ बैंक डकैती में शामिल आरोपी पकड़ा गया

लखनऊ के चिनहट में रविवार को एक बैंक में सेंधमारी करके डकैती को अंजाम दिया गया था। चोरों ने दो दीवार तोड़कर लॉकर तोड़ डाले थे।

लखनऊ में बैंक लूटने वाले डकैतों का हुआ एनकाउंटर

मुख्य बातें
  • लखनऊ पुलिस ने किया लुटेरों का एनकाउंटर
  • बदमाश के पैर में लगी गोली
  • बैंक लूटकर भागे थे बदमाश

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह दो बड़े एनकाउंटर हुए। पहले एनकाउंटर में जहां यूपी पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकी को मार गिराया, तो वहीं दूसरे एनकाउंटर में लखनऊ के बैंक लुटरे को धर दबोचा। रविवार को ही लखनऊ के चिनहट में एक बैंक डकैती हुई थी, जहां डकैतों ने दो दीवार तोड़कर बैंक के दर्जनों लॉकर को खाली कर दिए थे।

एक लुटेरा गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार चिनहट में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की इंडियन ओवरसीज बैंक मे चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हुई, इस दौरान गोली लगने से लुटेरा अरविन्द कुमार घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अरविंद कुमार बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। वहीं मौके से 2 बदमाश फरार होने में सफल रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस को एक सफ़ेद रंग की एस्टीलो कार भी मिली है, जो बिना नंबर की है।

End Of Feed