उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका

Sambhal Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल में एक ऐसे मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया है, जो 1978 से बंद था। इस मंदिर का पता तब चला, जब पुलिस इलाके में बिजली चोरी के लिए छापे मार रही थी।

संभल में मंदिर की सफाई करते पुलिस अधिकारी

मुख्य बातें
  • संभल में सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला
  • पुलिस को छापे के दौरान मंदिर का पता चला
  • पुलिस अधिकारियों ने मंदिर को खोला

Sambhal Mandir: संभल में शनिवार को एक ऐसे मंदिर का पता चला है, जो पिछले 46 सालों से बंद था। दावा किया जा रहा है कि 46 साल पहले जब दंगों के कारण हिंदू इस इलाके से पलायन कर गए थे, तबसे मंदिर बंद है। बाद में इसके आसपास अवैध कब्जा हो गया और मंदिर बंद ही रहा। दरअसल इस मंदिर का पता तब चला जब पुलिस बिजली चोरी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही थी। कई मस्जिद और मदरसे से बिजली चोरी और अवैध कनेक्शन के मामले सामने आए हैं, इसी दौरान इस मंदिर के बारे में पुलिस को पता चला और फिर पुलिस ने ही इस मंदिर को खोलकर साफ-सफाई की।

1978 से बंद था संभल का ये मंदिर

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने इस मंदिर को लेकर कहा- "जब हम बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे थे तो हमें एक मंदिर मिला। इलाके के निवासियों ने बताया कि मंदिर 1978 से बंद है। मंदिर को खोलकर साफ कर दिया गया है...अतिक्रमण मंदिर हटा दिया जाएगा"

End Of Feed