Virat Kohli vs Gautam Gambhir : कोई भी मसला 'विराट' और 'गम्‍भीर' नहीं ! जब UP Police ने क्रिकेटर्स की बहस पर लिए मजे

Kohli-Gambhir Fight : लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेले गए IPL के मैच में देखा गया था कि विराट कोहली (Virat Kohli) लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के गेंदबाज नवीन उल हक से भिड़ गए थे। जिसके बाद बीच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री होती है।

यूपी पुलिस का ट्वीट।

Kohli-Gambhir Fight : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) का वो मैच तो आपको याद ही होगा जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जुबानी जंग होते हुए नजर आई थी। वैसे तो इस मामले को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच खेमेबाजी चल रही है, लेकिन हाल ही में उत्‍तर प्रदेश पुलिस (UP Police) का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है। जिसमें वो कोहली और गंभीर की कथित तौर पर हुई बहस के मजे लिए जा रहे हैं। ट्विटर यूजर्स भी यूपी पुलिस (UP Police) को इस ट्वीट को काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह से रिएक्‍ट कर रहे हैं।

यूपी पुलिस ने क्‍या ट्वीट किया

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम (Ekana Stadium) में खेले गए IPL के मैच में देखा गया था कि विराट कोहली (Virat Kohli) लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक से भिड़ गए थे। जिसके बाद बीच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री होती है। दोनों के आक्रामक अंदाज का वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मीम्‍स की बाढ़ आ गई थी। हालंकि इस पर यूपी पुलिस (UP Police) ने क्रिकेटर्स के मजे लेते हुए ट्वीट किया कि "कोई भी मसला 'विराट' और 'गम्‍भीर' नहीं !" इस ट्वीट के साथ कैप्‍शन में यूपी पुलिस (UP Police) ने ये भी लिखा कि "बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।"

End Of Feed