UP News: पॉवर फॉर ऑल योजना के तहत यूपी ने रचा कीर्तिमान, 1.58 करोड़ दिए गए नए बिजली कनेक्शन

Power For All Scheme: यूपी सरकार ने पॉवर फॉर ऑल योजना के तहत प्रदेश में कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, सरकार ने दावा किया है कि यूपी में इस योजना के तहत 1.58 करोड़ नए बिजली कनेक्शन दिए गए है। वहीं, इसी के साथ प्रदेश देश का पहला राज्य बन चुका है।

UP News: पॉवर फॉर ऑल योजना के तहत यूपी ने रचा कीर्तिमान, 1.58 करोड़ दिए गए नए बिजली कनेक्शन (सांकेतिक तस्वीर: Pixabay)

UP Electricity Connection: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली आपूर्ति के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बताया जा रहा है कि पॉवर फॉर ऑल योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में अब तक करीब 1.58 करोड़ नए बिजली कनेक्शन दिए है। वहीं, सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश में करीब 62.18 लाख बिजली कनेक्शन दिया गया है। हालांकि इतनी बिजली कनेक्शन देने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन चुका है।

संबंधित खबरें

हालांकि प्रदेश में बिजली की खपत को देखते हुए इसके लिए उत्पतादन क्षमता भी बढ़ाई गई है। बता दें प्रदेश में 3.32 करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के लिए प्रदेश में इसकी खपत देखते हुए यह बढ़कर करीब 30,460 मेगावॉट हो चुका है। वहीं, प्रदेश में सरकार ऊर्जा के गैर-परंपरागत स्रोत पर भी जोर दे रही है। इसके लिए प्रदेश में सौर उर्जा के जरिए बिजली आपूर्ति पर जोर देने का प्रयास कर रही है।

संबंधित खबरें

सौर उर्जा के जरिए बिजली की जरुरतों को पूरा करने के लिए योगी सरकार इस कड़ी में अयोध्या को पहली सौर ऊर्जा सिटी के मॉडल के तौर पर विकसित करने के लिए आगे की दिशा में काम कर रही है। बताया जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित करने की कवायद भी तेज गति से आगे बढ़ रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed