यूपी परिवहन निगम की AC, शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी, देखें नई किराया सूची

UP Roadways Latest Fare Price: यूपी परिवहन निगम की वातानुकूलित, शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी की जा रही है और अटल बिहारी के 100वें जन्मदिवस से लागू होगा नया किराया

AC,शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी

UP Roadways Latest Fare Price: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार को 100वीं जयंती है। इस उपलक्ष्य में योगी सरकार की तरफ से जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार 25 दिसंबर से परिवहन निगम की वातानुकूलित, शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी करेगी। यह छूट 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित बस सेवाओं को जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराए का सौगात देने जा रही है।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से किराए में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।

End Of Feed