यूपी परिवहन निगम की AC, शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी, देखें नई किराया सूची
UP Roadways Latest Fare Price: यूपी परिवहन निगम की वातानुकूलित, शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी की जा रही है और अटल बिहारी के 100वें जन्मदिवस से लागू होगा नया किराया
AC,शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी
UP Roadways Latest Fare Price: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार को 100वीं जयंती है। इस उपलक्ष्य में योगी सरकार की तरफ से जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार 25 दिसंबर से परिवहन निगम की वातानुकूलित, शताब्दी बसों की सेवाओं के किराए में 20 फीसद की कमी करेगी। यह छूट 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित बस सेवाओं को जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराए का सौगात देने जा रही है।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से किराए में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें- नए साल पर यात्रियों को तोहफा, अब बस के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार; MSRTC ने किया इंतजाम
यात्री किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है
परिवहन मंत्री के मुताबिक यात्री किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है। वातानुकूलित 3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया 25 दिसंबर 2024 से 1.63 रुपए प्रति किमी. प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपए प्रति यात्री प्रति किमी. तक होगा। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपए प्रति किमी. की जगह 1.60 रुपए यात्री प्रति किमी. होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited