अफसरों के सामने हार गया किसान...छह सालों से जिंदा होने का सबूत दे रहे थे बुजुर्ग, तहसील में ही तोड़ दिया दम

बुजुर्ग किसान को छह साल पहले कागजों में मृत घोषित कर दिया गया था। वो पिछले छह सालों से अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे थे।

जिंदा साबित करने के चक्कर में गई बुजुर्ग की जान (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

यूपी के संतकबीर नगर से अधिकारियों की लापरवाही का एक शर्मनाक नमूना सामने आया है। एक बुजुर्ग किसान ने खुद को कागजों पर जिंदा करने की कोशिश करते-करते दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

आरोप है कि बुजुर्ग के भतीजे ने संपत्ति को हड़पने के लिए लेखपाल के साथ मिलकर साजिश रची। दरअसल बुजुर्ग के भाई की मौत 2016 में हो गई थी। जिनकी मौत हुई उनके बेटों ने इसी का फायद उठाया और अपने पिता की जगह मृतक के रूप में चाचा का नाम लिखवा दिया। तहसील के अधिकारियों के साथ मिलकर भतीजे ने खेल खेला और बुजुर्ग की संपत्ति पर कब्जा जमा लिया।

संबंधित खबरें

इस घटना के बारे में जब बुजुर्ग को जानकारी हुई तो वो अफसरों के पास पहुंचे, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। एक अधिकारी से लेकर दूसरे अधिकारी तक वो खुद के जिंदा रहने का सबूत देते रहे और अधिकारी उन्हें छह सालों तक टहलाते रहे। काफी कोशिशों के बाद सीओ के पास उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को बुलाया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed