UP School Closed: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में सर्दी के चलते फिर बढ़ी छुट्टियां, देखें DM का आधिकारिक नोटिस

UP School Closed News Today in Hindi 2022: यूपी में ठंडी की छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, कई जिलों में बढ़ती ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखते हुए छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

UP School Closed 2023

UP School Closed 2023

UP School Closed News Today in Hindi 2022: यूपी में कंपकंपाती ठंड और घने कोहरे के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से कई जिलों में सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि, यूपी में ठंडी की छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Kaushambi School Closed: इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

कौशाम्बी में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, जिले के समस्त बोर्ड द्वारा संचालित सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त स्कूलों में 3 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है।

Chandauli School Closed: सर्दी का प्रकोप जारी

चंदौली में भी बढ़ते हुए शीतलहर के कारण तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समस्त बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

Varanasi School Closed: वाराणसी में बंद हुए स्कूल

इसी तरह वाराणसी में भी बढ़ती शीतलहर, तापमान में अत्यधिक गिरावट और घने कोहरे की वजह से जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त राजकीय, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड और संस्कृत बोर्ड के स्कूलों को 5 जनवरी 2023 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Prayagraj School Closed: जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

प्रयागराज में भी भीषण ठंड और शीतलहर के कारण स्कूली छात्रों के स्वास्थय पर विपरीत असर पड़ने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने नर्सरी से कक्षा 8वीं तक संचालित समस्त स्कूलों में 3 जनवरी से 5 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है।

Moradabad School Closed: कक्षा 8 तक के स्कूल बंद

मोरादाबाद में भी मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया। जिला स्कूल विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे ने आदेश जारी किया है। यूपी स्कूल विंटर वैकेशन 2023 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited