UP विस में अंदर से बाहर तक सपा MLAs का जोरदार बवाल! लगाने लगे नारे- राज्यपाल, गो बैक...

सपा विधायक इस दौरान नारे लगा रहे थे कि "पुलिस के दम पर यह सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी।"

यूपी की राजधानी लखनऊ में विस परिसर के बाहर प्रदर्शन के दौरान विधायक।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के सत्र से ऐन पहले सोमवार (20 फरवरी, 2023) को सदन के बाहर से लेकर अंदर तक जमकर बवाल हुआ। पहले विस परिसर के बाहर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने मोर्चा खोला और नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

पुलिस और मार्शलों के साथ सपा विधायकों की नोक-झोंक भी हुई। रिपोर्ट्स में बताया गया कि मार्शल्स ने हालत संभालने के लिए विधायकों को गोद में उठाकर विस भवन से बाहर करने के प्रयास किए, जबकि कुछ एमएलए वहां धरने पर ही बैठ गए थे।

End Of Feed