Christmas को लेकर सीएम योगी के निर्देश- सौहार्दपूर्ण हो आयोजन, धर्मांतरण की घटना हुई तो खैर नहीं

UP State Guideline for Christmas: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि क्रिसमस की आड़ में कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाए।

UP State Guideline for Christmas: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और जोन, मंडल, रेंज व जिला स्तर के अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। जनसमस्याओं और जनशिकायतों का मेरिट आधारित त्वरित समाधान पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कोविड से बचाव की तैयारियों, शीतलहर में आम जन को अधिकधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संबंधित खबरें

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व क्रिसमस और नववर्ष (New Year 2023)को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है। सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद बनाते हुए शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस आयोजन मनाने की व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित किया जाए, कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाए। सीएम योगी के इस निर्देश से साफ है कि अगर प्रदेश में कहीं धर्मांतरण की घटना हुई तो आयोजनकर्ता की खैर नहीं।

संबंधित खबरें

धार्मिक स्थलों पर ना लगें लाउडस्पीकर

संबंधित खबरें
End Of Feed