Lucknow: नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, यूपी STF और FSDA की टीम ने की छापेमारी
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुलगंज इलाके में नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ और फूड डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने बड़ी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली चायपत्ती बरामद की गई है।
नकली चायपत्ती फैक्ट्री का भंडाफोड़
Lucknow Raid on Factory: लखनऊ में नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यूपी STF और FSDA की टीम ने मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुलगंज इलाके में नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकली चायपत्ती, खतरनाक केमिकल और तैयार उत्पाद बरामद किए गए। एसटीएफ और फूड डिपार्टमेंट की टीम इस फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन फैक्ट्री के मालिक को फरार बताया जा रहा है।
ब्रांडेंड कंपनियों के पैकेट में नकली चायपत्ती
जानकारी के अनुसार चायपत्ती की इस फैक्ट्री में सस्ती और घटिया क्वालिटी की चायपत्ती जहरीले रंग में रंगा जाता था। जिसके बाद इसे ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर पैक किया जाता जाता था। इस नकली चायपत्ती की सप्लाई लखनऊ और आसपास के इलाकों में हो रही थी। इस फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसटीएफ और फूड डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक नकली चायपत्ती
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह नकली चायपत्ती स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होती है। साथ ही इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया रसायन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है। स्थानीय प्रशासन ने इस बड़ी कार्रवाई के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसे नकली उत्पादों से बचने की अपील भी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited