Anil Dujana : दुर्दांत अपराधी को लेकर एसटीएफ अमिताभ यश ने किए चौंकाने वाले खुलासे, बताई पूरी क्राइम कुंडली
Anil Dujana Encounter : यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने कुख्यात अनिल दुजाना को लेकर चौंका देने वाले खुलासे किए। गौरतलब है कि अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। दुजाना को पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराधी माना जाता था।
Anil Dujana Encounter : पश्चिमी यूपी के दुर्दांत अपराधी अनिल दुजाना (Anil Dujana) को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। एसटीएफ चीफ अमिताभ यश (STF Chief Amitabh Yash) ने आज इस एनकाउंटर केस से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया है कि दुजाना भाड़े पर हत्या, राइवल गैंग की हत्या, अवैध सरिया अवैध खनन का कारोबार जेल से ही चलाता था। टीम को सूचना मिली थी कि ये कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, जिसे लेकर लगातार उस पर नजर थी। कुख्यात दुजाना के बारे में एसटीएफ चीफ ने बताया कि जिन लोगों ने इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं, उन्हें ये लगातार धमकी दे रहा था। मुकीम काला के साथ इसके संबंध थे, इसलिए मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में इसका प्रभाव बढ़ गया था। दुजाना ऑटोमेटिक हत्यारों से घटनाओं का अंजाम देता था जिसकी वजह से इसका खौफ था। वहीं, अमिताभ यश (Amitabh Yash) ने दुजाना के पास से एडवांस हथियार बरामद होने की बात भी कही और बताया कि 21 साल के आपराधिक इतिहास में उस पर 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited