UP Today Weather: यूपी में जा रही बारिश, दहलीज पर है सर्दी; ठंडी हवाओं ने पकड़ा जोर

UP Today Weather: उत्तर प्रदेश का मौसम अब बदलने वाला है। प्रदेश में बारिश का दौर जल्द ही खत्म होने वाला है और उमस से भी राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी का कहना है कि यूपी में अब सर्दी आने वाली है और राजधानी समेत अन्य जगहों पर बारिश का सिलसिला थमने जा रहा है।

फाइल फोटो।

UP Today Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अब रुकने जा रहा है। यूपी के कई जगहों पर मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही रात के दौरान भी अब तापमान में गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है। राजधानी लखनऊ में भी मौसम साफ होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है। धीरे-धीरे रात का तापमान कम होगा और ठंडक का एहसास बढ़ेगा।

मंगलवार को हल्की बारिश

वहीं, मंगलवार को लखनऊ के हजरतगंज, महानगर और गोमतीनगर जैसे इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। हालांकि, मौसम विभाग के अनुमान के विपरीत यह बारिश हुई। आईएमडी ने इस बारिश को लेकर संभावना नहीं जताई थी। बारिश के बाद मंगलवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यूपी के अन्य जिलों की स्थिति

अगर यूपी के अन्य जिलों की बात करें तो मंगलवार को लखनऊ के अलावा कानपुर, महोबा, रायबरेली और उन्नाव में भी हल्की बारिश हुई थी। इसके साथ ही सोनभद्र और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई थी। आईएमडी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम अब खत्म होने की ओर है। आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और रात के तापमान में गिरावट आएगी।

End Of Feed