यूपी: बदमाशों में एनकाउंटर का डर, गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने थाने पहुंचे दो अपराधी

योगी आदित्यनाथ के बयान से और पुलिस के एनकाउंटर के खौफ से आज अपराधी खुद ही थाने पहुंच कर अपना जुर्म कुबूल कर रहे हैं।

UP Police

UP Police

UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ बदमाशों के अंदर इतना है कि अब वह खुद सरेंडर करने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार अपराधियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की बात कही है। योगी आदित्यनाथ के बयानों से और पुलिस के एनकाउंटर के खौफ से आज अपराधी खुद ही थाने पहुंच कर अपना जुर्म कुबूल कर रहे हैं। अपराधियों को पता चल चुका है कि योगीराज में भागने के लिए जमीन कम पड़ जाएगी और अंत में पुलिस उनका एनकाउंटर कर देगी।

खुद गले में तख्ती डाल थाने पहुंचे अपराधी

ताजा मामला श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली से सामने आया है जहां हत्या और अन्य संगीन धाराओं में वांछित अपराधी पुतराम और राम औतार खुद गले में तख्ती डालकर थाना भिनगा कोतवाली में सरेंडर करने पहुंच गए। दोनो वांछित अपराधी अपने गले मे तख्ती डाल कर गिड़गिड़ाते हुए भिनगा कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कहने लगे की साहब हमे गोली मत मारो साहब हम हाजिर है।

दरअसल, एक सप्ताह पूर्व जनपद के सेमरी चेक पिहानी गांव में करीब 9 लोगों ने मिलकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष की धारदार हतियार से हमला कर दिया था कि उसकी मौत हो गई थी । इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार अपराधियों की तलाश में दबिश दे रही थी, तभी पता चला कि दो वांछित अपराधी नेपाल भागने की फिराक में है। पुलिस ने दोनों को जंगल में घेर लिया जहां पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी होने लगी और इसी दौरान एक बदमाश एनकाउंटर में मारा गया।

अभी एनकाउंटर में 24 घंटे नहीं बीते थे कि इसकी खबर सुनकर इस हत्याकांड में वांछित दो अभियुक्त पुतराम और राम औतार को एनकाउंटर का डर सताने लगा। दोनों अपने गले में तख्ती डाल कर सुबह-सुबह कोतवाली पहुंच गए और अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए बोले, साहब हमें गोली मत मारना हम हाजिर हैं। ये वाकया यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited