UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल

UP upchunav Results 2024 Ghaziabad, Meerapuar, Sishamau, Phoolpur, Karhal vidhan sabha, Uttar Pradesh by Election 2024 ke Natije: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के अनुसार ही भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पार्टी ने 9 में से 7 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, सपा को मजह दो सीटों से संतोष करना पड़ा है।

UP Assemnbly by Election.

उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों का हाल

UP upchunav Results 2024 Ghaziabad, Meerapuar, Sishamau, Phoolpur, Karhal vidhan sabha, Uttar Pradesh by Election 2024 ke Natije: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। 23 नवंबर को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर परचम लहराया है। पार्टी ने 9 में अकेले 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिन 9 सीटों पर मतदान हुआ उनके नाम हैं - फूलपुर, करहल, कटेहरी, कुंदरकी, सीसामऊ, मीरापुर,गाजियाबाद, खैर, मझवां शामिल है।

20 नवंबर को मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स में उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलने की संभावना जतायी गई थी। आज सुबह मतगणना शुरू हुई तो शुरुआती रुझानों के साथ ही एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी सच होती दिखी। राज्य की 9 में से भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी RLD को 7 सीटें जीत चुकी है, जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर ही जीत मिली है।

यहां जानें राज्य की सभी 9 सीटों के उपचुनाव का हाल
विधानसभा सीट का नामरुझान/परिणाम
फूलपुरभाजपा नेता दीपक पटेल ने जीत दर्ज की
करहलसपा के तेज प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की
कटेहरीभाजपा के धर्मराज निषाद ने दर्ज की जीत
कुंदरकीभाजपा के रामवीर सिंह ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
सीसामऊसपा की नसीम सोलंकी चुनाव जीतीं
मीरापुरRLD उम्मीदवार मिथिलेश पाल ने चुनाव जीता
गाजियाबादभाजपा के संजीव शर्मा चुनाव जीते
खैरभाजपा के सुरेंद्र दिलेर चुनाव जीते
मझवांभाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने चुनाव जीता
ये भी पढ़ें - Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: केदारनाथ में खिला कमल, आशा नौटियाल को मिला केदार बाबा का आशीर्वाद

सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और कहा कि नतीजों से यह स्पष्ट हो गया कि विपक्षी गठबंधन की ‘लूट और झूठ’ की राजनीति खत्म हो रही है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं। आदित्यनाथ ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो नौ विधानसभा सीट में से सात पर भाजपा गठबंधन विजयी हुआ है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है। उनका अनुकरणीय नेतृत्व सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में डबल इंजन सरकार को आगे बढ़ा रहा है। साथ ही हमें कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited