UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल

UP upchunav Results 2024 Ghaziabad, Meerapuar, Sishamau, Phoolpur, Karhal vidhan sabha, Uttar Pradesh by Election 2024 ke Natije: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के अनुसार ही भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पार्टी ने 9 में से 7 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, सपा को मजह दो सीटों से संतोष करना पड़ा है।

उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों का हाल

UP upchunav Results 2024 Ghaziabad, Meerapuar, Sishamau, Phoolpur, Karhal vidhan sabha, Uttar Pradesh by Election 2024 ke Natije: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। 23 नवंबर को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर परचम लहराया है। पार्टी ने 9 में अकेले 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिन 9 सीटों पर मतदान हुआ उनके नाम हैं - फूलपुर, करहल, कटेहरी, कुंदरकी, सीसामऊ, मीरापुर,गाजियाबाद, खैर, मझवां शामिल है।

20 नवंबर को मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स में उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलने की संभावना जतायी गई थी। आज सुबह मतगणना शुरू हुई तो शुरुआती रुझानों के साथ ही एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी सच होती दिखी। राज्य की 9 में से भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी RLD को 7 सीटें जीत चुकी है, जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर ही जीत मिली है।

यहां जानें राज्य की सभी 9 सीटों के उपचुनाव का हाल
विधानसभा सीट का नामरुझान/परिणाम
फूलपुरभाजपा नेता दीपक पटेल ने जीत दर्ज की
करहलसपा के तेज प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की
कटेहरीभाजपा के धर्मराज निषाद ने दर्ज की जीत
कुंदरकीभाजपा के रामवीर सिंह ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
सीसामऊसपा की नसीम सोलंकी चुनाव जीतीं
मीरापुरRLD उम्मीदवार मिथिलेश पाल ने चुनाव जीता
गाजियाबादभाजपा के संजीव शर्मा चुनाव जीते
खैरभाजपा के सुरेंद्र दिलेर चुनाव जीते
मझवांभाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने चुनाव जीता
ये भी पढ़ें - Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: केदारनाथ में खिला कमल, आशा नौटियाल को मिला केदार बाबा का आशीर्वाद

अभी किसी भी सीट का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है। फिलहाल ऊपर टेबल में रुझान ही दर्शाए जा रहे हैं।

End Of Feed