UP Weather: यूपी में अचानक बढ़ी ठंड, तापमान 8 डिग्री तक लुढ़का; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather: उत्तर प्रदेश में अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पारा लुढ़कर कर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में कई जिलों में ठंड बढ़ गई है।

फाइल फोटो।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, खासकर सुबह और शाम के समय। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। बर्फीली हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

ठंड का तेवर दिखना शुरू

दिसंबर के शुरुआत में ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। सुबह और शाम के समय लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। हालांकि, दोपहर में धूप निकलने से कुछ राहत मिलती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम रहेगा और सुबह और शाम को मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

किन जिलों में है कोहरे का अलर्ट?

आज, शनिवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में भी सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, लखनऊ समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने और दिन में धूप निकलने की उम्मीद है।

End Of Feed