UP Rain Update: जुलाई में झमाझम बारिश से तर-बतर होगी यूपी, गर्मी बोलेगी टाटा बाय-बाय, 65 जिलों में बड़ा अलर्ट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर जारी है। लेकिन, बारिश होने के बावजूद गर्मी से लोग परेशान हैं। विभाग ने 5 से 23 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। आइए जानें आज का मौसम-
यूपी का मौसम
- आज यूपी का मौसम
- 65 जिलों में बारिश का Alert
- वज्रपात-बारिश के आसार
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री होने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं बारिश के बावजूद लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। राज्य में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी नहीं हो पा रही है। वहीं कुछ शहरों में तो आज भी लोगों को बारिश का इंतजार है। कहीं-कहीं कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी होती है, जिससे उमस और बढ़ जाती है। हालांकि, बादल छाए रहते हैं लेकिन, शाम होते-होते बारिश की उम्मीद खत्म हो जाती है। विभाग ने जुलाई के महीने में यूपी में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताए हैं, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से बारिश हो रही है। जिन शहरों में बारिश नहीं हई है, वहां आज हल्की बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में आज तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। मॉनसून की दस्तक के बाद यूपी में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। विभाग ने कुछ जिलों के अलावा करीब 65 जिलों में जुलाई माह में भारी बारिश की संभावना जताई है।
4 से 5 दिनों तक जारी बारिश का दौर
विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं लखनऊ का पारा तो 32 से 27 डिग्री पहुंच चुका है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहने और बारिश का दौर बरकरार रहेगा।
60 जिलों में वज्रपात-बारिश की चेतावनी
विभाग ने बारिश को लेकर करीब 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही लगभग 60 जिलों में पहले हल्की फिर मध्यम बारिश के साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। वहीं विभाग ने मंगवार को ज्यादातर जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार जताए थे। लेकिन, इसके बावजूद यूपी के कई जिलों में मॉनसून के दस्तक के बाद लोग गर्मी से परेशान हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited