यूपी में काल बनी गर्मी! 33 लोगों ने गंवाई जान, इस दिन बरसेंगी राहत की बूंदें
उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में शनिवार को गर्मी से 33 लोगों की जान चली गई। कानपुर और बुंदेलखंड में 19 लोगों की मौत हुई है। वहीं वाराणसी और आसपास के जिलों में 14 लोगों की मौत हो गई।



यूपी में भीषण गर्मी
UP Weather: उत्तर प्रदेश में जानलेवा गर्मी पड़ रही है। यूपी के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। यहां इतनी प्रचंड गर्मी पड़ रही है कि लोगों की जान पर बन आई है। गर्मी के कारण हुई मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को यूपी में अलग-अलग क्षेत्र में करीब 33 लोगों की गर्मी के कारण मौत हो गई है। वहीं कानपुर और बुंदेलखंड में गर्मी के चलते 19 लोगों की जान गई है। जिसमें कानपुर में 8, चित्रकूट में 6, महोबा में 3, बांदा और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा वाराणसी और इसके आसपास के जिलों में भी गर्मी के कारण 14 लोगों ने जान गंवा दी है। इनमें बनारस में 7, बलिया में 3, मिर्जापुर में 2, गाजीपुर और सोनभद्र में एक-एक लोग शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत को 18 जून से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है। जिसके गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना है।
इस दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के ज्यादातर हिस्सों में लू से भीषण लू की स्थिति 17 जून को भी देखने को मिलेगी। इसके बाद 18 जून को पूर्वी यूपी में इसका प्रभाव कुछ कम होगा। 19 जून को यहां गरज-चमक के साथ आंधी और बौछार पड़ने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जिसके बाद 20 और 21 जून को पूरी यूपी में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है।
देश का सबसे गर्म शहर रहा कानपुर
यूपी में शनिवार को कानपुर देश का सबसे गर्म जिला रिकॉर्ड हुआ। यहां का अधिकमत तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तामपान 35.2 डिग्री रहा। इसके बाद हमीरपुर में 46.2 डिग्री और झांसी में 46.1 डिग्री तापमान रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
बिलासपुर गोलीकांड की छानबीन के लिए SIT गठित, पूर्व कांग्रेस विधायक को हमलावरों ने मारी थी गोली
Moradabad: इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, देखते ही देखते वाहन जलकर राख, सामने आया विस्फोट का वीडियो
पीलीभीत में किशोर की निर्मम हत्या, 6 टुकड़ों में मिला शव, आपसी रंजिश बनी मौत की वजह
Kashi News: होली के बाद काशी में मनता है 'बुढ़वा मंगल', गीत, गुलाल और खुशियों से सराबोर होती है शिवनगरी
Delhi: खूनी खेल में बदला छोटा सा विवाद, शराब की बोतल से किया सिर पर वार, हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'
WPL Champion 2025: आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब
जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में बम विस्फोट, गूंज उठा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा; मौलवी की हुई मौत
इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव
Hockey Award 2024: सविता और हरमनप्रीत को हॉकी इंडिया वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited