होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

यूपी में काल बनी गर्मी! 33 लोगों ने गंवाई जान, इस दिन बरसेंगी राहत की बूंदें

उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में शनिवार को गर्मी से 33 लोगों की जान चली गई। कानपुर और बुंदेलखंड में 19 लोगों की मौत हुई है। वहीं वाराणसी और आसपास के जिलों में 14 लोगों की मौत हो गई।

Heat weatherHeat weatherHeat weather

यूपी में भीषण गर्मी

UP Weather: उत्तर प्रदेश में जानलेवा गर्मी पड़ रही है। यूपी के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। यहां इतनी प्रचंड गर्मी पड़ रही है कि लोगों की जान पर बन आई है। गर्मी के कारण हुई मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को यूपी में अलग-अलग क्षेत्र में करीब 33 लोगों की गर्मी के कारण मौत हो गई है। वहीं कानपुर और बुंदेलखंड में गर्मी के चलते 19 लोगों की जान गई है। जिसमें कानपुर में 8, चित्रकूट में 6, महोबा में 3, बांदा और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा वाराणसी और इसके आसपास के जिलों में भी गर्मी के कारण 14 लोगों ने जान गंवा दी है। इनमें बनारस में 7, बलिया में 3, मिर्जापुर में 2, गाजीपुर और सोनभद्र में एक-एक लोग शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत को 18 जून से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है। जिसके गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना है।

इस दिन बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के ज्यादातर हिस्सों में लू से भीषण लू की स्थिति 17 जून को भी देखने को मिलेगी। इसके बाद 18 जून को पूर्वी यूपी में इसका प्रभाव कुछ कम होगा। 19 जून को यहां गरज-चमक के साथ आंधी और बौछार पड़ने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जिसके बाद 20 और 21 जून को पूरी यूपी में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है।

देश का सबसे गर्म शहर रहा कानपुर

यूपी में शनिवार को कानपुर देश का सबसे गर्म जिला रिकॉर्ड हुआ। यहां का अधिकमत तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तामपान 35.2 डिग्री रहा। इसके बाद हमीरपुर में 46.2 डिग्री और झांसी में 46.1 डिग्री तापमान रहा।

End Of Feed