UP Aaj Ka Mausam: प्रयागराज समेत कई जिलों में 40 डिग्री तक पहुंचा पारा, इस दिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बरसेंगे मेघ

UP Aaj Ka Mausam, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: यूपी में प्रयागराज समेत कई जिलों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। आज यहां का मौसम शुष्क रहेगा। यूपी में 4 से 6 अप्रैल के बीच कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

आज यूपी का मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में अभी सुबह की शुरुआत सुहावने मौसम से हो रही है और दिन में तेज धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। हालांकि यूपी का मौसम लगातार बदलता हुआ देखने को मिल रहा है। यहां तेज धूप और बारिश के बीच लुका-छिपी जैसा खेल चल रहा है। कभी तेज धूप लोगों को गर्मी से सताती है, तो कभी बारिश हल्की राहत पहुंचाती है। आने वाले दिनों में भी यूपी में ऐसा ही मौसम देखने को वाला है। यूपी के कई इलाकों में कुछ दिन पहले बारिश हुई थी। जिसके बाद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 4 अप्रैल को कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।

यूपी में इस दिन होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है। जिसकी रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है। वहीं 3 अप्रैल को यूपी में मौसम साफ रहने वाला है। जिसके बाद यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में 4 और 5 अप्रैल को बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। यहां पर 6 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। इस दिन पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा। 7 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में फिर से मौसम शुष्क रहेगा।

अप्रैल में शुरू होगा भीषण गर्मी का दौर

यूपी में दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही पारा भी बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। लखनऊ में भी लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं। सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज भी यहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रह सकता है। यूपी में 4 से 6 अप्रैल के बीच अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद फिर से तापमान बढ़ने लग जाएगा। यूपी में इस महीने के दूसरे पखवाड़े से भीषण गर्मी पड़ने लग जाएगी।

End Of Feed