UP Weather Forecast: यूपी में तेज हवाओं से गिरेगा पारा, आगरा समेत इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आज तेज हवाएं चलने के आसार हैं। जिससे तापमान में भी हल्की कमी देखने को मिल सकती है।

यूपी के मौसम की अपडेट

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों बारिश के बाद अब यहां तेज हवाएं दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में मंगलवार से पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ेगी। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। यहां 16 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। यहां मंगलवार से अगले तीन दिन तक तेज हवाएं चलने के आसार हैं। जिससे तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है।

यूपी के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना नजर आ रही है। इन जिलों में 18 और 19 अप्रैल को आंधी और बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। 18 अप्रैल को धूल यहां भरी तेज हवाएं चल सकती है, साथ ही बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इन 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। ये जिले आगरा, मथुरा, बिजनौर, सहारनपुर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, फिरोजाबाद और महामाया नगर हैं।
End Of Feed