UP Weather Forecast: आज पूर्वांचल में हीटवेव का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में बरसेंगे बादल, बारिश से मिल सकती है गर्मी से राहत

UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग ने आज पूर्वी यूपी के करीब 32 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।

यूपी की मौसम अपडेट

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना कहर दिखा रही है। दिन में चिलचिलाती धूप के कारण लोग दोपहर के समय घर से बाहर से निकलने से बच रहे हैं। वहीं तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस बीच एक राहत की खबर आई है कि आज कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। जिससे गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं पूर्वी यूपी में आज मौसम शुष्क रहेगा, साथ ही लू चलने के भी आसार है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के करीब 32 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में लू चलने का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज वाराणसी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और इसके आसपास के इलाकों में हीटवेव की संभावना है। सोमवार को पूर्वी यूपी में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।

कल कैसा रहेगा यूपी का मौसम

सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलते के आसार है। साथ ही यहां बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। ये जिले मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ हैं। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में आज 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कुछ जगहों पर 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

End Of Feed