UP Weather Forecast: बढ़ते पारे पर लगी लगाम, आज गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट
UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: आज वेस्टर्न यूपी के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं, साथ ही आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी भी जारी की गई है।
यूपी में आज मौसम का हाल
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच राहत भरी खबर आई है। यूपी का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। यूपी में फिर से बारिश की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज वेस्टर्न यूपी के कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है, इसके साथ ही आज 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी आ सकती है। हालंकि आज पूर्वी यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सोमवार को आजमगढ़, भदोही, वाराणसी जैसे जिलों में हीटवेव चलने के आसार हैं।
इन जिलों में आज होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में शनिवार तक तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी, लेकिन रविवार को गर्मी से कुछ राहत मिली और तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को कई जिलों का तापमान 42 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ था, वहीं रविवार को तापमान में गिरावट आई और ज्यादातर जिलों में पारा 40 से नीचे ही दर्ज किया गया। आज भी यूपी में गर्मी से हल्की राहत बरकरार रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में लू चलने का अलर्ट
यूपी में मंगलवार से फिर से लू चलने के आसार बन रहे हैं। यहां 23 से 25 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने वाला है। इस दौरान कई जिलों में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले दो दिन कानपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत, रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बलरामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, उन्नाव और रायबरेली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited