UP Weather Forecast: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ पड़ेगी बौछार, क्या बारिश से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत?

UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: आज से 13 अप्रैल तक यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना है। आज पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं, वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश का मौसम आज से बदलने वाला है। आज कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। जिससे लोगों को तपती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। प्रदेश में अभी तेज धूप अपना कहर दिखा रही है, जिसके चलते लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं, वहीं रात के समय भी हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है। इस बीच बारिश आने से लोगों को इस चुभती-जलती गर्मी से राहत मिल सकती है। यूपी में 8 से 13 अप्रैल के बीच कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जिले में 11 और 12 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं। वहीं यूपी के अन्य इलाकों में आज से ही बारिश जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है।

आज इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। हालांकि आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। कल भी पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। जिसके बाद 10 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में भी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में भी बारिश हो सकती है। ऐसा ही मौसम 11 अप्रैल को भी रहने के आसार हैं। हालांकि 12 अप्रैल को यूपी का मौसम शुष्क रह सकता है। जिसके बाद 13 अप्रैल को फिर से मौसम बदलेगा। इस दिन पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी दोनों जगहों पर बारिश हो सकती है।

End Of Feed