UP Weather Forecast: यूपी में चुभती-जलती गर्मी का मौसम, प्रयागराज का तापमान 44 पार, इस दिन होगी बारिश
UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां प्रयागराज का तापमान 44 पार पहुंच चुका है। इस दौरान हीटवेव का भी सामना करना पड़ रहा है। लेकिन 5 मई को यहां के मौसम में बदलाव होगा।
उत्तर प्रदेश का मौसम
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में मौसम के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। यहां गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। इसके साथ ही लोग हीटवेव की भी मार झेल रहे हैं। प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी पूर्वी यूपी में पड़ रही है। यहां प्रयागराज का पारा 44 डिग्री सेल्सियल को पार कर गया है। वहीं वाराणसी में भी बीते दिन तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया। हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 और 6 मई को यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है।
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज पूरी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कल भी यूपी का मौसम ऐसा ही रहने वाला है, साथ ही तेज हवाओं के चलने के आसार भी बन रहे हैं। 4 मई तक यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जिसके बाद यहां के मौसम में बदलाव हो सकता है। 5 मई को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौझार पड़ने की संभावना है। 6 मई को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से यूपी में लोगों को लू से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें - Delhi NCR Weather: कूल-कूल बीतेगा मई का पहला हफ्ता, बारिश की दस्तक दिलाएगी गर्मी से राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
इन जिलों में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में 5 मई को पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार हैं। इस दिन गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलन्दशहर, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद,शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, औरैया और फर्रुखाबाद में बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में डकैती, 8 मिनट में लाखों लूटकर फरार, गोली लगने से एक की मौत
Rajasthan Weather Today: सर्दी के सितम के बीच फिर बारिश की आहट, जानें आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
UP Weather Today: यूपी में तेज हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, इटावा में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा, 22 जनवरी को फिर आएगी बारिश
Weather Today: दिल्ली में बेईमान हुआ मौसम, कंपकंपा देने वाली सर्दी के बाद अब गर्मी का अहसास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited