यूपी आज का मौसम: पूर्वी यूपी में जल्द मेहरबान होंगे बदरा, इस दिन होगी बारिश, आज 36 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: आज पूर्वी यूपी में बारिश होने के आसार हैं, वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। आज 36 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

UP weather 1

उत्तर प्रदेश का मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में मौसम में मिजाज नरम होने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में 21 से 26 मई तक बारिश होने के आसार हैं। जिससे पूर्वी यूपी में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद की है। हालांकि इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आज के मौसम की बात करें तो मंगलवार को प्रयागराज, कानपुर समेत 36 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। आज कई जिलों में रात में भी गर्मी सताने वाली है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली एनसीआर में आज हीट वेव अलर्ट लाइव अपडेट: यहाँ पढ़े

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। जिसकी रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटा रह सकती है। आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो पश्चिमी यूपी में 22 से 26 मई तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें - Delhi NCR में आसमान से बरस रहे अंगारे! हीटवेव का रेड अलर्ट जारी, नजफगढ़ का पारा 47 पार

यूपी में इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के 36 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, चित्रकूट, कौशाम्बी, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, औरैया, मेरठ, कासगंज, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, कन्नौज, और हापुड़ में लू चलने के आसार हैं। वहीं आगरा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उसके आसपास के इलाके में रात गर्म होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited