UP Weather Forecast: तेज हवा लाई नई सिरदर्दी, दिन में धूप रात में गुलाबी सर्दी; बारिश के अंदेशे ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: यूपी में धूप-छांव के साथ सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। उधर, मौसम विभाग ने 28 मार्च से बारिश का अंदेशा जताया है। तो आइये जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम किस ओर करवट लेगा?

UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega

यूपी का मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। कभी धूप तो कभी छांव नजर आ रही है। उधर, सुबह शाम की गुलाबी ठंड को छोड़ दें तो दिन में सूरज अपने तेवर दिखा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने नई सिरदर्दी दे दी है। विभाग के मुताबिक, 28 मार्च से बारिश हो सकती है। फिलहाल, राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रह सकता है। जहां, दिन में तेज धूप निकलेगी तो वहीं रात में बहुत हल्की ठंड राहत देगी। अब न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे इजाफा हो रहा है। उधर, मौसम में आए दिन बदलाव होने से हवा में नमी बढ़ सकती है। उधर, मौसम में बदलाव के चलते सीजनल बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इन दिनों सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज देखे जा रहे हैं। लिहाजा, चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Delhi NCR Weather Forecast: मार्च में अभी बचे हैं बारिश के दिन, जानें आज कैसा रहेगा राजधानी में मौसम का हाल

आज रहेगा ऐसा मौसम

प्रदेश में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा। 27 मार्च यानी बुधवार को भी यूपी के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। बुधवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान करीब 10 KM प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं बहेंगी। हालांकि, बुंदेलखंड, प्रयागराज और लखनऊ मंडल में आज मौसम साफ नजर आ रहा है। वहीं, 28 मार्च से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलने की संभावना जताई गई है। पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक मौसम में बदलाव का असर दिख सकता है। बारिश जैसे हालात बन सकते हैं। कई स्थानों पर बादलों की आवाजाही के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

उधर, पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 28 और 29 मार्च को मैदानी इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। जबकि, इस अवधि में पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसी तरह 29 और 30 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के हिस्सो में बारिश के आसार हैं। ऐसे में अगर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही रही तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा। अभी रबी की फसल में खेतों में गेंहूं फसल के साथ चने की फसल पक रही रही है। बारिश होने से उसके उत्पादन में बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited