UP Weather Today : फिर मौसम ने दिया धोखा , यूपी में अभी नहीं बरसेंगे बादल ; जानें कब तक लू-गर्मी करेगी बेहाल

UP Weather Today, 04 May 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : उत्तर प्रदेश में लू के थपेड़ों से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने यूपी में 6 से 9 मई तक बारिश का अनुमान जताया है। आइये जानते हैं आज मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

UP Weather Today, 04 May 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega

यूपी का मौसम

UP Weather Today : इन दिनों देश भीषण गर्मी के प्रकोप में है। लेकिन, यूपीवासियों को जल्द ही गर्म से राहत मिलने वाली है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में एक फिर मौसम के करवट लेने के संकेत दिए हैं। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों के मौसम में बड़ा असर देखा जाएगा। आने वाले 6 से 9 मई तक बारिश दस्तक दे सकती है, जिससे मौसम सुहावना होने की उम्मीद है। हालांकि, उससे पहले मौसम बदलने के आसार कम हैं। यानी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। दिन में आम जनता को भीषण धूप का सामना करना पड़ेगा तो वहीं रात में भी गर्मी का असर झेलना पड़ सकता है। शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कहीं-कहीं तेज हवाएं बहेंगी।

ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather Today: आंधी के साथ बारिश के आसार, तपती-जलती गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

चमक गरज के साथ बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 से 9 मई तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ चमक गरज के साथ बारिश पड़ने की आशंका है। यही कारण है कि न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। यानी पिछले पखवारे से प्रचंड गर्मी झेल रहे बुंदेलखड से लेकर पूर्वांचल को अब और गर्मी से राहत मिलने वाली है। पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पहाड़ों में बर्फबारी से मौसम में बदलाव की पूरी उम्मीद है। हालांकि, मौसम विभाग 4 मई से मौसम के सक्रिय होने की बात कही थी, लेकिन उसका असर कम ही देखने को मिला। आज भी पूर्व से लेकर पश्चिम तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दोनों हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा 5 मई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। साथ ही 6 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं, 7 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

दिल्ली समेत यहां बारिश का अंदेशा

वहीं, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में अभी लू का कहर देखा जा रहा है। यहां दिन के समय 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बह रही हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं। शुक्रवार को पश्चिम से पूर्वी यूपी तक तेज धूप के साथ गर्मी का प्रकोप रहा। हालांकि, दिन में हवाओं में थोड़ी नर्मी भी रही। यूपी में 6 से 9 मई तक बारिश का अंदेशा है तो वहीं, हरियाणा, दिल्ली में 4 से 5 मई और पंजाब-राजस्थान में 4 मई को बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।

यहां हीटवेव का अलर्ट

उधर, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक (ग्रामीण) में हीटवेव का अलर्ट है। इसके अलावा अरुणाचल में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं,अब नार्थ ईस्ट के राज्यों में 5 से 6 मई को भारी बारिश की चेतावनी है। इन राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited