UP Weather Today: रिमझिम-रिमझिम बरसेंगे बदरा, नोएडा-गाजियाबाद समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश और कई हिस्सों में रिमझिम-रिमझिम बादल बरसने की संभावना जताई है। इसके अलावा यूपी के अधिकतर हिस्सों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।​

रिमझिम-रिमझिम बरसेंगे बदरा

मुख्य बातें
  • IMD ने 18 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
  • नोएडा-गाजियाबाद में अच्छी बारिश की संभावना
  • यूपी के कई हिस्सों में रिमझिम-रिमझिम बारिश

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की चाल धीमी पड़ने लगी है। अब मानसून दक्षिण की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इससे यूपी में हो रही बारिश पर असर देखने को मिलेगा। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब यूपी में बदरा कम बरसेंगे। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आज यूपी के कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश, वहीं कई जिलों में बादल रिमझिम-रिमझिम बरसेंगे। अधिकांश भागों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। जिन जिलों में बिजली गिरने की संभावना है, वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को आपदा प्रबंधन विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य जारी है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा यूपी में आज मौसम का हाल -

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ मौसम केंद्र ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, ज्योतिबा फुले, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और प्रतापनगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिलों में बारिश के साथ आंधी और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है।

End Of Feed