Lucknow Weather News: लखनऊ में झमाझम बारिश के बाद गिरा पारा, जानिए राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कब बदलेगा मौसम

UP Weather News: जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उसमें आगरा, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर व आसपास के इलाके शामिल हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन जिलों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।

Lucknow Weather

लखनऊ में मौसम

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है और राजधानी लखनऊ के निवासियों को एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, इसके बाद 14 व 15 सितंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है।

इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को लखनाफ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज गरज के साथ बारिश की संभावना है, इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों मे अलावा, औरेया, बदायू, बांदा, बाराबंकी, बरेली, एटा, इटावा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, झांसी, जालौन, कानपुर, लखीमपुर, अयोध्या, रायबरेली, उन्नाव में तेज बारिश हो सकती है।

लखनऊ में पारा 30 डिग्री के नीचे

शनिवार को हुई बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के तापमान में कमी देखने को मिली है। राजधानी लखनऊ में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़ककर 28.9 डिग्री पहुंच गया। इसके अलावा कानपुर, हरदोई, फतेहपुर, रायबरेली, उरई, शाहजहांपुर में भी तापमान में कमी आई। वहीं, सबसे ज्यादा बारिश कन्नौज जिले में दर्ज की गई। यहां 24 घंटे में 81 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अयोगध्या में 72 मिमी तो शाहजहांपुर में 71 मिमी बारिश हुई।

यहां गिर सकती है बिजली

मौसम विभाग ने उत्तप प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन जिलों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उसमें आगरा, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर व आसपास के इलाके शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited