UP Weather News: भयंकर गर्मी की चपेट में उत्तर प्रदेश, ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार
UP Heat Wave: उत्तर प्रदेश इस वक्त भयंकर गर्मी की चपेट में है और अनेक स्थानों पर जबरदस्त लू चलने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालांकि आने वाले एक-दो दिनों में कुछ स्थानों पर लोगों को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
UP इस वक्त भयंकर गर्मी की चपेट में है
मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बुधवार को प्रयागराज 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर भीषण तपिश और लू का प्रकोप रहा। इस दौरान मुरादाबाद को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
पिछले कुछ दिनों से हर रात के वक्त भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, अयोध्या, बरेली और मेरठ मंडलों में रात के तापमान में खासी वृद्धि दर्ज की गई। गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और आगरा में रात का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
संबंधित खबरें
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान झांसी में 43.6 डिग्री सेल्सियस हमीरपुर में 43.2, फैजाबाद, फुरसतगंज, अमेठी और बस्ती में 43, कानपुर में 42.9 बलिया में 42.5, गोरखपुर में 42.2 और लखीमपुर खीरी तथा वाराणसी में 42-42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं जिससे लोगों को तपिश से राहत मिलने की उम्मीद है। बहरहाल, प्रदेश में जबरदस्त तपिश और लू के थपेड़ों की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है। लोग दोपहर के समय घरों और दफ्तरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति, खुलेगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान! CM धामी ने दिए बड़े संकेत
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited